Surya Satta
सीतापुर

इंटरनेट मीडिया पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी समता सैनिक दल के कार्यकर्ताओं में रोष , दिया जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन

सीतापुर। इंटरनेट मीडिया पर मनोज ब्लास्टर ग्राम नगवा डालू तहसील अलीगंज थाना जैथरा जिला एटा उत्तर प्रदेश के निवासी ने बाबा साहब अंबेडकर व महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हुए एक ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दी इससे नाराज समता सैनिक दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर व एडिशनल एसपी को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है.
इस दौरान कुमारी संघमित्रा बौद्ध ने कहा बाबा साहब व महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मनोज ब्लास्टर पर सख्त से  सख्त कार्रवाई की जाए क्योंकि समय-समय पर अनेक महिलाओं ने अपना पूरा जीवन त्याग कर दिया  इस समाज को आगे बढ़ाने के लिए. वो क्या कह रहे हैं कि जिस धर्म का प्रचार महिलाएं करेंगी वह धर्म डूब जाएगा अर्थात खत्म हो जाएगा. हमारे साथ हमारे समाज की अनेक बहने बाबा साहब के विचारधारा को आगे बढ़ाने में लगी हैं इसलिए हम लोगों की भावनाओं को काफी ठेस पहुंची है इसलिए मनोज ब्लास्टर पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए.
आर एल बौद्ध ने बताया अगर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो आज हम लोग कम हैं लेकिन फिर हम हजारों की संख्या में सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगे. जिलाअध्यक्ष समता सैनिक दल सुधीर कुमार ने कहा कि बाबा साहब संविधान और महिलाओं के प्रति अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसा करने वालों को प्रशासन कड़ी से कड़ी सजा दे.
मौके पर खैराबाद महिला ब्लॉक अध्यक्ष कान्ती देवी , ब्लॉक अध्यक्ष पिसावा पूनम भारती पूजा देवी, जिला महासचिव रामू भारती ,प्रधान महासचिव  संगम गौतम ,नीरज गौतम, विजय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page