कलश यात्रा के साथ श्री रूद्र महायज्ञ का शुभारंभ
सीतापुर। विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के कैलाश आश्रम से नैमिषारण्य तक श्री रूद्र महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में स्थानीय साधु-संतों ने भाग लिया.
कलश यात्रा कैलाश आश्रम से नैमिषारण्य स्थित चक्रतीर्थ तक ले जाई गई। कलश यात्रा में चक्र तीर्थ पर पहुंचकर पूजा-अर्चना उज्जैन के शास्त्रियों द्वारा की गई.

मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के श्री आनंदपुर ट्रस्ट के महंत सोमनाथ महाराज ने बताया यज्ञ के मुख्य अजमान यतींद्र अवस्थी के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया गया. उन्होंने बताया यह यज्ञ कैलाश आश्रम के स्वामी संपूर्णानंद जी के स्मृति में किया गया है.
उन्होंने ने बताया कैलाश आश्रम की स्थापना करने वाले स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज जी की स्मृति में यह बात दिवसीय आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान काफी समय के बाद भगवान भोलेनाथ के आश्रम पर उज्जैन के शास्त्रियों के द्वारा अरणी मंथन से हवन में अग्नि प्रज्वलित की गई है.
आयोजक का यह भी कहना है दो कथा व्यास यज्ञ में शामिल हुए हैं. उन्होंने बताया मध्य प्रदेश के उज्जैन से राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता सगुनाबाई जी के द्वारा श्रोताओं को कथा सुनाई जाएगी. वही वृंदावन के प्रहलाद कृष्ण शास्त्री के द्वारा भी शामिल हैं.
भगवान भोलेनाथ की सेवा में एक सेवा समिति भी लगाई गई है. आश्रम पर भीड़ भाड़ होने से उन्होंने उप जिलाधिकारी मिश्रिख से अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था लगवाने की मांग की है.