Surya Satta
सीतापुर

गंगा जमुनी तहजीब के प्रतीक मेला हजरत गुलजार शाह रहमतुल्लाह अलेह का उद्घाटन

 

सीतापुर: गंगा जमुनी तहजीब के प्रतीक मेला हजरत गुलजार शाह रहमतुल्लाह अलेह का उद्घाटन मेला अध्यक्ष अब्दुल अतीक खां व सेक्रेटरी मौलाना अनवार हुसैन कादरी ने बाबे जफर पर फीता काटकर किया. इसके बाद आस्ताना पर पहुंचकर चादर चढ़ाकर मुल्क में अमन व चैन की दुआएं मांगी. मौलाना अनवार हुसैन कादरी ने बताया कि यह मेला आपसी सौहार्द का प्रतीक है.

 

इस आस्ताने से सभी धर्मों के लोगो की आस्थाएँ जुड़ी हुई हैं. दूर दराज से अकीदतमंद आकर अपनी आस्था के अनुरूप खिराजे अकीदत पेश करते हैं. उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर से हाकी टूरनामेंट का आयोजन किया. जायेगा व 18 दिसंबर को अतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित होगा तथा 21 दिसंबर को आल इंडिया मुशायरा आयोजित होगा 22 दिसंबर को दंगल का उद्घाटन होगा एवं 31 दिसंबर को नतिया मुशायरे के साथ मेले का समापन हो जायेगा.

 

इस अवसर पर भाजपा नेता आलोक गुप्ता, रामेंद्र,इस्माइल कादरी, महबूब अली, एजाज अली, अहमद अली अंसारी, सैयद हुसैन कादरी, नुसरत अली, इशरत अली, जब्बार, इमरान चंदू, अर्शि, रेहान कादरी, अब्दुल्ला सिद्दीकी, नुसरत अली, इरफ़ान सभासद, नफीस, प्रवीण वर्मा, जीशान रजा, हसीब अंसारी, अन्नू, शहनशाह, अर्शद, शानु खां, आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page