Surya Satta
सीतापुर

कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव कार्यक्रम का पेस संस्थान द्वारा आयोजित किया गया उद्घाटन समारोह 

सीतापुर। विकास खण्ड पहला के ब्लॉक परिसर में मंगलवार को पेस संस्थान लखनऊ(Pace Institute Lucknow) द्वारा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन बेंगलुरु(Azim Premji Foundation Bangalore) के वित्तीय सहयोग से कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव परियोजना(covid-19 vaccination drive project) के अंतर्गत कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह(program opening ceremony) आयोजित किया गया.
 जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शिव कुमार गुप्ता जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व निर्माण कार्य समिति के अध्यक्ष व राजकुमार प्रभारी वीडियो पहला अजय विक्रम सिंह खंड विकास अधिकारी पहला डॉक्टर अमित चौधरी सीएससी पहला श्रीमती शैल कुमारी मुख्य सेविका विकासखंड पहला समेकित बाल विकास परियोजना रामकिशोर वर्मा प्रभारी एडीओ पंचायत मौजूद रहे.
 इसके साथ-साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन में पेश संस्था के निदेशक मिस्टर थॉमस थॉमसन, संस्था कार्यकर्ता बीना पांडे, हरिओम बाजपेई, शैलेंद्री रितिक अवस्थी, योगेंद्र, विनय, आकांक्षा, तनुजा, अमरेश, संदीप, लता सिंह, वंदना अवस्थी, संतोष, रुचि सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page