मंडल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में जनपद सीतापुर के छात्रों ने मारी बाजी
लखनऊ। आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अगस्त क्रांति के थीम पर आधारित मंडल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता मैं जनपद सीतापुर के विद्यार्थियों ने लखनऊ मंडल में सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त कर जनपद सीतापुर को गौरवान्वित पायनियर मान्टेसरी इंटर कॉलेज लखनऊ में आयोजित मंडल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय बीहट बीरम विकास क्षेत्र मछरेहटा की छात्रा लक्ष्मी ने उच्च प्राथमिक स्तर पर मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
प्राथमिक विद्यालय कचनार विकास क्षेत्र एलिया की छात्रा प्रियंका ने प्राथमिक स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा प्राथमिक विद्यालय मूड़ा खुर्द विकास क्षेत्र पिसावां की छात्रा जन्नत अशरफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्राथमिक विद्यालय बड़खेरवा नवीन विकास क्षेत्र हरगांव की छात्रा सौम्या यादव ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया. इन सभी छात्राओं को इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा मेडल प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. सभी प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर श्री अजीत कुमार ने सभी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी. साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय श्री उदय मणि पटेल व जिला समन्वयक प्रशिक्षण आर्य दीक्षित के नेतृत्व में ए आर पी बलबीर सिंह , एआर पी श्री पूर्णेश शुक्ला शिक्षिका सुश्री नीलम कुमारी, श्रीमती सुमन शुक्ला , निर्मला भार्गव श्रीमती मंजू आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया.