Surya Satta
उत्तर प्रदेश

बौद्ध कथा में दुसरे दिन लोगों को नशामुक्ती की शपथ दिलाई गई

 

सीतापुर। बेहडा गांव में तीन दिवसीय बौद्ध कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा के दुसरे दिन समता सैनिक दल के जिला अध्यक्ष डा सुधीर कुमार द्वारा नशा मुक्त होने की शपथ दिलाई गई , कौशल, सर्वेश, भगवानदीन, सुशील, संजय, दिलिप कुमार, सचिन रंजीत , गौतम ,शनि आदि 30 लोगों ने नशा मुक्त होने की शपथ ली। सोमवार को तेली समाज में जन्मे शंभूक ऋषि व ललई सिंह यादव की कथा सुनाई गई.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष राकेश राजवंशी ने लोगों को शिक्षा प्राप्ति जागरूक किया.
इस मौके पर सुनील राठौर,अंकित भर्गाव,सुरज , कौशल बौद्ध , संतोष समता सैनिक दल की टीम व भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे.

सोमवार को सीओ सिधौली यजुवेंद्र यादव कार्यक्रम में लगाई गई पूरी टीम के साथ गांव में तैनात रहे। दूसरा दिन शांतिपूर्ण रहा.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page