Surya Satta
लखनऊ

पति की तलाश में महिला ने सीएम योगी से लगाई गुहार, 20 महीनों से काट रही पुलिस स्टेशन के चक्कर  

लखनऊ। एक महिला बीते 20 महीनों से लखनऊ में अलीगंज पुलिस के चक्कर लगा रही है, मगर पति की तलाश में पुलिस की कोई भी मदद उसको नहीं मिल रही है. महिला के 3 बच्चे और बुजुर्ग मां है. पति के ना होने से घर का खर्च नहीं चल पा रहा है साथ ही बच्चों की फीस न भर पाने के कारण बच्चों ने आगे की पढ़ाई भी बंद कर दी है. महिला और उसका परिवार पति की तलाश की गुहार लगा रहा है.

3 महीने बाद अलीगंज पुलिस ने लिखी गुमशुदगी की रिपोर्ट

लखनऊ अलीगंज थाने के क्षेत्र 60 फुटा रोड पर रहने वाली चंद्रावती गोस्वामी ने बताया कि उसका पति ओम प्रकाश गोस्वामी सब्जी बेचने का काम करते हैं. रोज रात 10 बजे दुकान बंद करके वह घर आ जाते थे मगर 6 दिसंबर 2020 की रात भर घर नहीं आए. उनको ढूंढने की काफी कोशिश की गई पर उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. काफी ढूँढने के बाद उन्होंने अलीगंज पुलिस को घटना की जानकारी दी.मगर पुलिस की तरफ से कोई मदद नहीं मिली. आखिर में 3 महीने बाद पुलिस की तरफ से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई.

हाईस्कूल पास करके घर में बैठे बच्चे खाने पीने को हुए मोहताज

चंद्रावती गोस्वामी ने बताया कि पति के चले जाने से घर के माली हालात काफी बुरे हो चुके हैं. पति की तलाश में पुलिस के कई बार चक्कर लगा चुके हैं. 20 महीने होने वाले हैं. बावजूद इसके पुलिस अभी तक उनके पति की तलाश नहीं कर पाई है. पति के गायब हो जाने के बाद बच्चों की पढ़ाई पर काफी असर पड़ा है. बच्चों की स्कूल में फीस नहीं भर पाने के कारण वह स्कूल नहीं जा पा रहे हैं उनके आगे की पढ़ाई नहीं हो पा रही है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page