जन चौपाल में ग्रामीणों ने छुट्टा गोवंश की बताई समस्या
सीतापुर। सकरन ब्लाक मुख्यालय की ग्राम पंचायत सांडा में आयोजित जन चौपाल में ग्रामीणों ने छुट्टा गोवंश की समस्या का समाधान किए जाने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई.
जन चौपाल में मौजूद पूर्व ब्लाक प्रमुख मोलहे राम और क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्ञानेंद्र मिश्रा के साथ मौजूद ग्रामीण चक्कर,प्रताप भार्गव,संजय,सरोज, देशराज,रामजीवन,श्री राम,प्रदीप,संग्राम,पट्टे, दिनेश,अनूप,हरिनाम आदि ने पंचायत में खराब पड़े हैंडपंप की मरम्मत कराए जाने,पात्र परिवारों को आवास और शौचालय की मांग के साथ ही छुट्टा गोवंश की समस्या को प्रमुखता से उठाया.
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के मजरा गोपालापुर में ग्राम पंचायत की सरकारी बाग में छुट्टा गोवंश को आश्रय देने की व्यवस्था कराई जाए,जिससे किसानों की मेहनत से उगाई गई फसलें बच सके और बेसहारा पशुओं को स्थाई रूप से आश्रय मिल सके.
बीडीओ सकरन बाबूलाल वर्मा ने जनचौपाल में आई सभी जन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण किए जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी सांडा डॉ राजेश प्रसाद,खंड शिक्षा अधिकारी ओमकार सिंह,एडीओ पंचायत श्री कृष्ण सरोज, विनय मिश्रा,शिवमंगल मिश्रा,शिव कुमार यादव, प्रधान अख्तरुन निशा अंसारी आदि मौजूद रहे.