ग्रामीण युवाओं के तकनीकी विकास की महत्वपूर्ण परीक्षा सम्पन्न
सीतापुर। आदर्श नगर पंचायत सिधौली के गांधीनगर में स्थित आस्था कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर के द्वारा डिजिटल इंडिया की तर्ज पर सराहनीय कार्य करते हुए ग्रामीण अंचल के गरीब प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु जेड इस्टीट्यूट एजेंसी के द्वारा परीक्षा कराई गई. परीक्षा में नियमानुसार अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा आस्था स्किल डेवलपमेंट फाउंडेशन के प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया संस्थान में आज 572 से अधिक विद्यार्थियों की परीक्षा का आयोजन किया गया.
ए एस डी के डायरेक्टर चन्द्रशेखर सहित अन्य ने निभाया महत्वपूर्ण भूमिका
जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रुप से कमजोर दिव्यांग मेधावी विद्यार्थियों को संस्थान के द्वारा निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के साथ उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. एएसडी फाउंडेशन के डायरेक्टर चंद्रशेखर ने बताया संस्था में उत्तर प्रदेश कौशल विकास के अंतर्गत सिलाई कड़ाई का प्रशिक्षण चल रहा है और तकनीकी विकास के लिए युवाओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण की उपयोगिता बहुत महत्वपूर्ण है ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण के लिए संस्थान के द्वारा अनवरत प्रयास किया जा रहा है.

इस परीक्षा के सफल आयोजन में कृष्णा क्लासेस के डायरेक्टर पंकज सिंह परीक्षक विकास वर्मा अनुष्का सिंह साधना यादव सुनीता अनुज चौधरी पूजा देवी आदि लोगों की मौजूदगी में परीक्षा का सफल आयोजन हुआ.