हिंदी के प्रचार-प्रसार में पत्रकारों की अहम भूमिका- संगम त्रिपाठी
मध्यप्रदेश। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने कहा कि हिंदी के प्रचार-प्रसार में पत्रकारों की अहम भूमिका है. आजादी की लड़ाई में भी पत्रकारों की अहम भूमिका रही. पत्रकारों के सहयोग से ही हिंदी को संबल मिला है.
प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संस्था के संस्थापक त्रिपाठी ने कहा कि आज भी हम हिंदी भाषी अपनी भाषा को अपने ही देश में उचित स्थान नहीं दे पाए हैं। आज हिंदी विश्व पटल पर विराजमान होने को तैयार है.
हिंदी भाषा सभी भाषाओं को समाहित करने की क्षमता रखती है और सर्वप्रिय है. अहिंदी भाषी जब हिंदी बोलते है तो उसकी मिठास कई गुना बढ़ जाती है. हिन्दी की हमारी राष्ट्रीय एकता और विकास में बड़ी भूमिका है. यह सिर्फ हमारी अस्मिता की पहचान है बल्कि आदर्शों, संस्कृति और परंपरा की परिचायक भी है। हिंदी अपनी सरलता, सहजता और सुगमता के कारण एक वैज्ञानिक भाषा के रूप में निरंतर नई पहचान कायम कर रही है.
मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा ने बताया कि कि कवि संगम त्रिपाठी हिंदी को राष्ट्रभाषा का सम्मान की कामना से गांधी जयंती 2022 के दिन सांकेतिक उपवास राजघाट दिल्ली में करने हेतु दिल्ली पहुंचे हैं.