Surya Satta
सीतापुर

आइडिया हंट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन  

सीतापुर। जिला शिक्षा अवम प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद के द्वारा बुधवार को प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक अजीत कुमार, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के मार्गदर्शन में जनपद स्तरीय आइडिया हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस प्रतियोगिता मे सभी डीएलएड प्रशिक्षुओं ने ऑनलाइन माध्यम से अपने नवाचारों की प्रस्तुतीकरण किया.
 कार्यक्रम का संचालन करते हुए अमित वर्मा प्रवक्ता ने प्रतियोगिता का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने बताया प्रतियोगिता का उदेश्य शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में किए जा सकने वाले नवीन प्रयोगों को बढ़ावा देना और मुख्य रूप से तकनीक आधारित प्रोग्राम या किसी ऐप के विकास को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न क्षेत्रों से स्नातक डीएलएड प्रशिक्षुओं के मस्तिष्क में बेहतर शिक्षा हेतु उत्पन्न विचारों के क्रियान्वयन के लिए एक मंच उपलब्ध कराना था.
 आइडिया हंट प्रतियोगिता में जनपद के सभी निजी डी एल एड संस्थानों और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं ने बेसिक शिक्षा के उन्नयन और शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में सहायक मोबाइल एप, कंप्यूटर प्रोग्राम तकनीकी आधारित टी एल एम, और मॉडल के साथ अपना प्रस्तुतीकरण किया. प्रतियोगिता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान व निजी डी एल एड संस्थान क्रमश लेडी राजरानी इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन, सेंट बिलाल कॉन्वेंट स्कूल, श्री कृष्णा कॉलेज, अहमद नगर, रेजेंसी इंस्टिट्यूट ऑफ एजूकेशन व श्री विमलनाथ शिक्षा प्रशिक्षण महिला महाविधालय के प्रशिक्षुओं के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से अपने नवाचारों का प्रस्तुतिकरण किया गया. जिसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के शिवम विश्वकर्मा एवं आकाश दीक्षित प्रथम स्थान पर,  रोहित गोस्वामी द्वितीय स्थान पर, व तृतीय स्थान पर आलिया फिरदौस रहीं. श्री कृष्णा कॉलेज अहमदनगर के वीरेंद्र कुमार चतुर्थ व मो. इसराइल पंचम स्थान पर रहे.
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ नवाचारों के चयन हेतु 5 सदस्यीय निर्णायक समिति का गठन किया गया, जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज से प्रवक्ता शादाब अली, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता रुचि सागर, शाह खालिद, अभय राज निषाद और  करुणेश मिश्रा, एस आर सम्मिलित रहे. कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संस्थान के प्रवक्ता स्नेहलता वर्मा, दिलीप कुमार रजक व कनिष्ठ सहायक शशांक तिवारी ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया. कार्यक्रम के समापन में नोडल अधिकारी सुश्री मोनिका गौतम के द्वारा सभी निजी डी एल एड संस्थानों व निर्णायक मंडल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रशिक्षुओं को भावी शिक्षक के रूप में अपने नवाचारों के द्वारा बेसिक शिक्षा के उन्नयन हेतु प्रेरित किया गया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page