अज्ञात स्कार्पियो की टक्कर से पति पत्नी व सास घायल है
सीतापुर। सिधौली कोतवाली इलाके के मनवा चौकी के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात स्कार्पियो ने पीछे से ठोकर मार दी ठोकर लगने से बाइक लगभग 50 मीटर तक लग रगड़ती चली गई.
हादसे में अजय कुमार 23 पुत्र मुल्लू निवासी शाह जलालपुर उनकी पत्नी खुशबू 22 व सास गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस बुलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली लाया गया जहां पर इलाज के बाद शाम को घर भेज दिया गया.