श्री नागेश्वर नाथ धाम पतारा में काांवर चढाने पहुुंचे सैकड़ों कांवरिया
सीतापुर। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्रावण मास के प्रथम सोमवार के दिन श्री नागेश्वर नाथ धाम पतारा मे नागेश्वर बाबा पर काांवर चढाने पहुचा कांवरिया संघ के तत्वावधान में सैंकड़ों शिव भक्तों की टोली डीजे और ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते गाते हुए राजघाट कन्नौज से गंगाजल भरकर 116 किलोमीटर की दूरी तय कर कमलापुर पहुंची.
रात्रि विश्राम कर कांवरिया सुबह नागेश्वर नाथ बाबा में कांवर चढांएगे. कांवरियों का कस्बे में जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान विनोद कश्यप , धर्मेन्द्र सिंह, विराट गुप्ता ,टिल्लू दादा ,राहुल , नीलू , मोनू जायसवाल , मणिक यादव सहित अन्य लो