Surya Satta
मध्य प्रदेश

दीपक सुरजन जी को प्रेरणा की विनम्र श्रद्धांजलि

 

जबलपुर। देशबंधु समाचार पत्र के प्रधान संपादक श्री दीपक सुरजन जी का रविवार को अकास्मिक निधन के समाचार से अखबार जगत में शोक का लहर छा गया.

कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने समाचारपत्र के वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी प्रेम सोनी बिरसिंहपुर पाली उमरिया मध्यप्रदेश के माध्यम से खबर मिलने पर दुखित हो अपनी विज्ञप्ति जारी कर शोक व्यक्त करते हुए प्रेरणा परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की है.

कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि मायाराम सुरजन ने मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन के कई कार्यक्रम में मुझे अपना स्नेह दिया और देशबंधु समाचार पत्र के माध्यम से प्रेरणा संस्था के प्रचार प्रसार में मदद की जो उनके साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक व हिंदी प्रेम की अवर्णनीय मिसाल है.

कवि संगम त्रिपाठी ने व्यथित मन से कहा कि आज मैं बिलासपुर प्रवास में हूं और उनके अंतिम दर्शन नहीं कर सका इसका मुझे खेद और तो और आज लेखनी भी कांप रही है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page