इंसान को समय की कीमत पहचाननी होगी, समय को सही जगह पर खर्च करने पर बढ़ सकते हैं आगे: हिमांशु अग्रवाल
सीतापुर। समय के विषय पर जे०सी०आई० बिसवां एलीट द्वारा एक सेमिनार का आयोजन कर जेसीआई के मंडल अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल ने सदस्यों को प्रक्षिक्षण दिया. बिसवा कस्बा के बड़े चौराहे पर स्थित आर०के० ग्रैंड होटल में आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल प्रशिक्षक हिमांशु अग्रवाल मौजूद रहे.
हिमांशु अग्रवाल से सूर्य सत्ता के संवाददाता मोहित जयसवाल की खास बातचीत
हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि आप अपने आप से प्यार करें तभी आप आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने संस्था के बारे में बताते हुए कहा कि यह संस्था हर क्षेत्र में लोगो को नयी दिशाएं दिखा रही है उन्होंने टाइम मैनेजमेंट पर बात करते हुए कहा कि आज इन्सान समय की महत्वता को भूल रहा है जोकि उचित नही है. इंसान को समय की कीमत पहचाननी होगी जब हम अपना समय सही जगह पर खर्च करेंगे तभी हम आगे बढ़ सकते हैं.

इस अवसर पर अध्यक्ष उत्साह राजवंशी, तुलसी राजवंशी, उमंग राजवंशी, अंजली राजवंशी, आर्यांश अग्रवाल अनुज सिंघल, निशी सिंघल, पंकज जयसवाल, अभिषेक अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, पंकज जयसवाल, स्वीटी जयसवाल, नितिन मंगल, अर्चिता मंगल, मोहित जयसवाल, श्वेता जयसवाल, वंश मेहरोत्रा, पंकज माधवानी, वांछित शर्मा, कविता शर्मा, रूपम कपूर, अंकित अग्रवाल, अंजली बंसल, सचिन श्रीवास्तव, आर्यांश अग्रवाल आदि मौजूद रहे.