Surya Satta
लखनऊ

विशाल  वित्तीय  समावेशन एवं जन जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन 

लखनऊ। बुधवार को विकास खण्ड माल क्षेत्र की ग्राम पंचायत लतीफपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा
के अन्तर्गत  CFL Mall (ISMW) के सौजन्य से विशाल  वित्तीय  जन जागरूकता अभियान चलाया  गया। जिसका नेतृत्व वित्तीय सलाहकार लाल अर्कवंशी जी ने किया ।  कार्यक्रम में ब्लॉक माल के प्रधान संघ की अध्यक्षा संयोगिता सिंह व एडीओ पंचायत , ब्लाक  प्रमुख, ग्राम प्रधान  गीता सिंह  व  SHG  की महिलाऐं  उपस्थित रही।
 इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लाल जी अर्कवंशी जी ने कहा कि रुपये का समझदारी के साथ उपयोग करके धन के नुकसान से बचा जा सकता है उन्होंने बैंक द्वारा संचालित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा  बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योतियोजना, अटल पेन्शन योजना, डिजीटल ट्राजेशन ,सुकन्या योजना ,  स्पासंरसिप योजना आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। लोगों ने योजनाओं की जानकारी  प्राप्त कर ISMW संस्था का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page