Surya Satta
सीतापुर

ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन

 

सीतापुर : ग्राम पंचायत तेरवा के पंचायत घर में ग्राम प्रधान सुधा की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में नोडल अधिकारी के रूप में एडीओ पंचायत मनोज सिंह मौजूद रहे।

विकास खण्ड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत तेरवा के पंचायत भवन में आयोजित ग्राम चौपाल एडीओ पंचायत मनोज सिंह के समक्ष गांव के रामनरायण पुत्र रामसहारे का किसान सम्मान निधि का नया आवेदन बीटीए अवधेश कुमार द्वारा जमा किया। सर्वेश कुमार मिश्रा पुत्र योगेश मिश्रा व नेकराम पुत्र कोटिपाल के द्वारा पंचायत में रिबोर कराये जाने वाले हैण्डपम्पों की समस्या को रखा गया। वही पंचायत सदस्य नरवेश कुमार मौर्य पुत्र संतलाल मौर्य ने पंचायत सदस्यों के न्यूनतम मानदेय दिलाये जाने हेतु लिखित रूप में शिकायत पत्र दिया गया।
 वही पंचायत सदस्य देशराज सिंह पुत्र इन्द्र विक्रम सिंह ने पंचायत भवन पर ही जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र परिवार रजिस्टर की नकल मिल सके इस की बात रही। एडीओ पंचायत व सचिव रमाकान्त ने समस्याओं शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। वही ग्रामीण राम कुमार, भगौती, अवधेश, रमेश अर्कवंशी, रामनरायण, अवधेश, विनोद, सोमती, अर्कवंशी, एम पी सिंह, आदि लोगों ने गौशाला बनवाये जाने की बात रखी। इस पर प्रधानपति सुरेंद्र अर्कवंशी ने बताया कि लेखापाल से गौशाला व चारागाह हेतु जगह का चिन्हीकरण करा लिया गया। जमा का प्रस्ताव होते ही गौशाला का निर्माण कार्य सुरू करा दिया जायेगा।
  इस मौक़े पर एडीओ पंचायत मनोज सिंह, ग्राम प्रधान सुधा, सचिव रमाकान्त, बीटीए अवधेश कुमार, प्रधानपति सुरेंद्र अर्कवंशी, पंचायत सहायक कबिता वर्मा, बीसी सखी नीशू गुप्ता, आगनबाड़ी कार्यकर्ता रंजना मिश्रा, मदन पाल सिंह अर्कवंशी, देवकरण, भारत सिंह, नन्दराम, श्यामलाल, अमरीश कुमार मिश्रा सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page