मंडल स्तरीय मेले में पौधों से होगी होम्योपैथिक चिकित्सा
सीतापुर। बिसवां कस्बे के बीपीएस ओपन हार्ट स्कूल में 17 अक्टूबर को मंडल स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा. जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. किरन कुमारी दास के अनुसार होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग की ओर से यह मेला सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक चलेगा.
मेले की व्यवस्था देख रहे लालपुर होम्योपैथिक अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदय राज मौर्या ने बताया कि मेले में हृदय, सांस, पेट, हड्डी और जोड़ों समेत अन्य बीमारियों का उपचार किया जाएगा. दर्द संबंधी मरीजों के लिए जोन बनाए गए हैं. सामान्य ओपीडी में आम मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवाएं दी जाएंगी.
इसके अलावा काउंसलिंग कक्ष में लोगों को फास्ट फूड के सेवन, अनियमित दिनचर्या और अनियमित खान पान से होने वाली बीमारियों तथा मानसिक स्वास्थ्य को लेकर काउंसलिंग की जाएगी.
उन्होंने बताया कि हर दिन, हर घर होम्योपैथी के तहत दस ऐसे पौधों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इन पौधों की उपयोगिता के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. साथ ही इस मेला का उद्देश्य भी आमजन के बीच होम्योपैथिक चिकित्सा के प्रति जागरूक करना है.
यह होंगे अतिथि
डॉ. उदय राज मौर्या ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महमूदाबाद विधायक आशा मौर्या होंगी. अध्यक्षता बिसवां विधायक निर्मल वर्मा करेंगे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर होम्योपैथी के निदेशक प्रो. अरविंद वर्मा और संयुक्त निदेशक डॉ. विजय पुष्कर होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि इस मेले का आयोजन लखनऊ मंडल की निदेशक डॉ. चेतना त्रिपाठी की देखरेख में किया जा रहा है.