अभियुक्त का मेडीकल कराने जा रहे होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
सीतापुर : महमूदाबाद से अभियुक्त का मेडीकल कराने निजी वाहन से सीतापुर जा रहे होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।
महमूदाबाद कोतवाली में तैनात होमगार्ड रामनरेश वर्मा पुत्र परशुराम निवासी ग्राम बकरापुर, महमूदाबाद से अभियुक्त का मेडिकल कराने निजी वाहन से सीतापुर जा रहा था तभी बिसवां सीतापुर रेलवे क्रासिंग पर उसकी अचानक हालत बिगड़ गयी और उसे आनन फानन में उसे बिसवां सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि एक मारपीट के मामले में महमूदाबाद कोतवाली से एक मजरूह का मेडिकल कराने सीतापुर जा रहे तभी रेलवे क्रासिंग पर उसकी हालत बिगड़ी और सीएच्सी बिसवां ले जाया गया जहा उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गयी.