Surya Satta
सीतापुर

खत्री समाज का होली मिलन समारोह संपन्न  

 सीतापुर। खत्री सभा बिसवां इकाई द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आर्यसमाज ‌मंदिर में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ राजनीतिज्ञ भाजपा नेता महेश चंद्र मेहरोत्रा रहे अध्यक्षता वयोवृद्ध गिरिजा शंकर मेहरोत्रा ने की मंच पर अन्तर्राष्ट्रीय खत्री सभा ग्रुप की अध्यक्ष रेनू मेहरोत्रा उपस्थित रहीं  संचालन कवि आनन्द खत्री के‌ द्वारा किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान राम के पूजन अर्चन के साथ हुआ. प्रथम चक्र के बाल सभा में उपस्थित बच्चों ‌ने डांस व कविता पाठ किया. द्वितीय चक्र में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका संचालन नमन मेहरोत्रा ने किया. जिसमें कक्षा 1से लेकर कक्षा12 तक के बच्चों ने भाग लिया. सन् 2020व 2021मे हाई स्कूल व इंटर में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण  खत्री परिवार के बच्चों ‌को‌मंच से प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया.
महेश चन्द्र मेहरोत्रा बबुआ जी के‌ द्वारा हाई स्कूल व इंटर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले  बच्चों  की माताओं को स्व बिपिन बिहारी मेहरोत्रा व स्व0 पुष्पा रानी मेहरोत्रा ‌ स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम संयोजक प्रमोद कपूर ने अपने पिता स्व प्रकाश नारायण कपूर की स्मृति में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया‌ गया.
महेश‌चंद्र मेहरोत्रा ‌ने कहा कि खत्री  जाति ईरान से आयी फारसी शब्द में क्ष उच्चारण ‌नहीं‌ होता क्ष की जगह पर ख बोला जाता है इसी लिए वहां क्षत्रिय को खत्रिय बोलते हैं.
एक विशेष कार्यक्रम जिसमें विवाह के 50वर्ष पूर्ण कर चुके वयोवृद्ध दंपत्ति राम किशोर मेहरोत्रा व उनकी धर्म पत्नी को सम्मानित किया गया. अध्यक्ष राजेश चंंद्र कपूर व मंत्री  हरनाम चंद्र सेठ ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में संयोजक प्रमोद कपूर, कोषाध्यक्ष महेश टंडन, अमर नाथ मेहरोत्रा, रमाशंकर मेहरोत्रा,अजीत आर्य,बेबी कपूर,नरेश स्याल, पुनीत भल्ला,अन्नू सेठ, संजय धवन सी ए रीतेश भल्ला ,रोहित भल्ला, राजेन्द्र मेहरोत्रा ,संजय भल्ला सत्यम खत्री, प्रकाश धवन आदि उपस्थित रहे. अमरनाथ मेहरोत्रा ‌ने आते हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page