15 अगस्त को अपने घर पर फहराएं तिरंगा: सोनू पांडेय
ज्ञानेश पाल धनगर
सीतापुर। हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम बनने की ओर अग्रसर है। इस अभियान को लेकर युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है। सरकार हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रयासरत है. समाजसेवियों में भी खासा उत्साह दिख रहा है। इसी क्रम में समाजसेवी पीयूष शुक्ला के मानपुर स्थिति आवास पर पहुंचे प्रतिष्ठित युवा समाजसेवी सोनू पांडेय ने युवाओं के साथ बैठक की, उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा- तिरंगा हमारे राष्ट्र का गौरव है.
हमे इसके सम्मान के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहरने के साथ ही एक नया कीर्तिमान बनेगा. जिस तरह हमने भारतीय नववर्ष अपने घरों पर भगवा ध्वज स्थापित किया था उसी प्रकार 15 अगस्त को घर की छत पर तिरंगा फहराएं. इस अवसर पर मुनेंद्र प्रताप मौर्य, मुकेश कश्यप, आयुष शुक्ला, अमित कुमार, छविनाथ सिंह, लालता प्रसाद रावत, चन्दपाल सिंह सहित क्षेत्र के तमाम प्रतिष्ठित जन व युवा मौजूद रहे.