Surya Satta
राष्ट्रीय

पंचतत्व में विलीन हुई हीरा बेन, प्रधानमंत्री मोदी ने दी मुखाग्नि

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज 100 साल की उम्र में निधन हो गया. पीएम मोदी ने ट्वीट करके उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम.. मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. पीएम मोदी ने इस साल अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर उनसे मिलने को याद किया. अंतिम यात्रा हजारों लोग शामिल हुए हैं. अहमदाबाद पहुंचने के बाद पीएम मोदी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने पार्थिव शरीर को कंधा दिया और मुखाग्नि दी.

पीएम मोदी की मां हीरा बेन को मंगलवार शाम को यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पीएम मोदी की मां हीराबा का निधन दोपहर साढ़े तीन बजे हुआ. और इसकी आधिकारिक घोषणा यूएन मेहता अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन प्रकाशित कर की है.

 अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीराबा को अटैक पड़ा था. वहीं, उनका अंतिम संस्कार गांधीनगर के सेक्टर 30 में किये जाने की जानकारी दी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है. श्री मोदी ने ‘#मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने‌ जीवन में ढाला. मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!

अमित शाह ने भी शोक व्यक्त किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन को हमेशा याद किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है. मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है.शाह ने कहा, हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया, वह सभी के लिए एक आदर्श है. उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा. पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी व उनके परिवार के साथ खड़ा है. करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ है. ऊं शांति.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page