Surya Satta
उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी में 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी, 30 जिलों में अलर्ट जारी

लखनऊ : यूपी में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल रहा है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही लगी हुई है। कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बूंदाबांदी की खबर है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। आगामी चार-पांच दिनों के भीतर राज्य के पूर्वी हिस्से में अधिकांश जगहों पर बरसात हो सकती है। मंगलवार (22 अगस्त) और बुधवार (23 अगस्त) को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है।
हालांकि, राजधानी लखनऊ में उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। रविवार और सोमवार को लखनऊ में उमस ने लोगों का हाल बेहाल किया। लखनऊ के बाहरी इलाकों में कुछेक जगहों पर बरसात हुई है। लेकिन उसका कोई खास असर तापमान गिरने या गर्मी-उमस में कमी के रूप में देखने को नहीं मिला। विभाग का अनुमान है कि, लखनऊ में मंगलवार से मौसम का मिजाज तेजी से बदलेगा।
मौसम विभाग ने यूपी में अगले 48 घंटे के लिए चेतावनी जारी की है। 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की। कई जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरेगी। मौसम विभाग ने बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर में बारिश की संभावना जताई है। बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर , सहारनपुर शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी एवं आसपास इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page