स्वास्थ्य उपकेंद्रों के शुरू होने से सुगम हुईं स्वास्थ्य सेवाएं
सीतापुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) रविवार को जिले के निवासियों को 176 नए उप स्वास्थ्य केंद्रों(176 new sub health centers) की सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन इन उपकेंद्रों का उद्घााटन किया(The Chief Minister inaugurated these sub-centres online).
जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैरोला(Chief Medical Officer Dr. Madhu Garola) ने अपने कार्यालय में एक शिलालेख का अनावरण कर इन उपकेंद्रों का औपचारिक शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि इन स्वास्थ्य उप केंद्रों से क्षेत्रीय ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पाने में आसानी होगी और मरीजों को दूरस्थ अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने होंगे, जिससे उनके समय और धन दोनों की बचत होगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य उपकेंद्र के संचालन के लिए वहां पर एक एएनएम की तैनाती की गई है. उपकेंद्रों पर गर्भवती की जांच, शिशुओं के टीकाकरण, प्रसव, परिवार नियोजन संबंधी सुविधाएं दी जाएंगी. उपकेंद्रों के शुरू होने के बाद क्षेत्रीय ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से पहुंच सकेंगी.
सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि इन नए उपकेंद्रों के भवनों का निर्माण अभी पूरा नहीं हो सका है, जिससे अभी इनका संचालन किराए के भवनों में किया जा रहा है. भवन निर्माण का काम पूरा होने पर इन्हें नए भवन में संचालित किया जाएगा. उपकेंद्रों के भवनों के लिए संबंधित ग्राम सभा द्वारा भूखंड मुहैया कराया गया है. प्रत्येक उपकेंद्र की स्थापना 300 (15 गुणे 20) वर्ग मीटर के भूखंड पर होगी. उन्होंने बताया कि पूर्व में हुए एक सर्वे के अनुसार करीब पांच हजार की आबादी पर एक उपकेंद्र का मानक निर्धारित था. मगर जनसंख्या बढ़ने पर ग्रामीणों को चिकित्सीय सुविधाएं मिलने में दिक्कत होने लगी इसलिए नए उपकेंद्रों को मंजूरी दी गई है. शिलालेख अनावरण समारोह में एसीएमओ डॉ. पीके सिंह, डॉ. कमलेश चंद्रा, डॉ. उदय प्रताप, डीसीपीएम रिजवान मलिक, सीता बाजपेयी, मनीष त्रिवेदी आदि मौजूद रहे.
कहां-कितने खोले गए उपकेंद्र
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डिस्ट्रिक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (डीसीपीएम) रिजवान मलिक ने बताया कि जिले में कुल 176 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले जाने हैं. उनमें से रेउसा में सर्वाधिक 22 उपकेंद्र खोले जाने हैं। इसके अलावा बिसवां में 19, पिसावां में 13, मछरेहटा और ऐलिया में सात-सात, परसेंडी, रामपुर मथुरा और बेहटा में 12-12, सिधौली और गोंदलामऊ में आठ-आठ, सकरन और हरगांव में दस-दस, कसमंडा और खैराबाद में नौ-नौ, लहरपुर में तीन, महमूदाबाद और महोली में दो-दो, मिश्रिख में छह, पहला में पांच उप स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं.