Surya Satta
सीतापुरस्वास्थ्य

ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की फोकस सैंपलिंग   

सीतापुर। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन(Corona’s new variant Omicron) को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर(health department on alert mode) आ गया है. लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए सेहत महकमा अब फोकस सैपलिंग शुरू कर दिया है. इसके तहत अस्पताल, स्कूल, कालेज, कोर्ट परिसर, कचेहरी आदि स्थानों पर शिविर लगाकर कोविड की जांच की जाएगी(Kovid will be investigated by setting up camps at places etc) शुक्रवार को अटरिया के हिंद अस्पताल(Hind Hospital of Atria)
 से इस अभियान का शुभारंभ किया गया.

भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विभाग के कर्मचारी सैंपल लेकर करेंगे कोराेना जांच

सीएमओ मधु गैरोला(CMO Madhu Garola) ने कोरोना के इस नए वैरिएंट को बहुत ही खतरनाक बताया है. इससे बचने के लिए उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में जारी गाइड लाइन का पालन करन का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि विदेशों से खासकर जर्मनी, दक्षिणी अफ्रीका, नीदरलैन्ड, ब्रिटेन में ओमीक्रोन वैरिएंट देखने को मिला है. इसकी दस्तक भारत में भी हो गई है. यह वैरिएंट पिछले कोरोना वायरस से 10 गुना ज्यादा तेजी से लोगो को संक्रमित करता है. जनमानस को महामारी के इस नए वैरिएंट से बचाने के लिए फोकस सैपलिंग शुरू हो गई है. बाहर से आने वाले सभी व्यक्तिायों की स्क्रीनिंग भी तेज कर दी गई है. उन्होंने कहा कि फोकस सैंपलिंग के तहत सबसे पहले भीड़भाड़ स्थानों पर जांच की जाएगी. इसमें भी अस्पतालों में जांच को प्राथमिकता दी जा रही है.

सभी से जांच का आह्वान

सीएमओ ने आमजन से जांच कराने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से फोकस सैंपलिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसमें विभाग का फोकस भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जांच करने का रहेगा. उन्होंने कहा मौजूदा हालातों में जांच सबके लिए जरूरी है. ऐसे में सभी को निर्धारित स्थानों पर पहुंचकर जांच करा लेनी चाहिए. उन्होंने लोगों से कोरोनारोधी टीका लगवाने की भी अपील की है. उनका कहना है कि कोरोना से निपटने में तनिक ढील बड़ी मुसीबत बन सकती है. इसलिए मास्क अवश्य लगाए और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचने की हरसंभव कोशिश करें.

कोई विदेश से आए तो छुपाए नहीं

एसीएमओ व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. पीके सिंह ने कहा है कि विदेश से आने वाले की सूचना को किसी भी हाल में छिपाना नहीं है. इसकी इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल रूम सूचना तुरंत दें. सूचना मिलने में पर समय रहते बचाव के आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन वेरिएन्ट पहले के सभी वैरिएंट से ज्यादा बहुरूपिया है. यह तेजी से लोगों को महामारी की जद में ले रहा है.

वैक्सीन लगवाने में न करें कोताही

वैकसीन किसी न किसी तरह करोन के हर तरह के वैरिएंट बचाव करने में मदद करती है. इस नाते वैक्सीन लगवाने में किसी तरह की लापरवाही नहीं करनी है. कदम बढ़ाकर टीकाकरण करवाना है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. पीके सिंह ने बताया कि जनपद में अब तक 31,28,323 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है जो कि लक्ष्य के सापेक्ष 73.72 प्रतिशत है. 8,59,933 लोगों ने दूसरी डोज लगवा ली है, जोकि लक्ष्य के सापेक्ष 27.49 प्रतिशत है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page