ह्यूमेन फाउंडेशन द्वारा हेल्थ चेकअप कैम्प का किया गया आयोजन
सीतापुर। ह्यूमेन फाउंडेशन का उद्देश्य समाज में विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वस्थ्य, साफ सफाई इत्यादि के प्रति अधिक से अधिक लोगो को जागरूक एवं प्रशिक्षित करते हुए उन्हे मदद पहुँचाना है. इसी उद्देश्य को आगे गति प्रदान करते हुए निरन्तर अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यक्रम चलाया जा रहा है. ह्यूमेन फाउंडेशन द्वारा बुधवार को मुकीमपुर, प्राथमिक विद्यालय, जनपद सीतापुर में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया.
जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र वासियों का बीपी, शुगर (ब्लड तथा यूरिन), पल्स रेट ऑक्सीजन स्तर आदि की जांच आवश्यकता अनुसार की गई तथा सीएचसी सिधौली की टीम के डॉक्टर्स के द्वारा उचित परामर्श प्रदान किया गया साथ ही कोविड-19 टीकाकरण एवं दवाइयों का वितरण भी किया गया.
कार्यक्रम के दौरान संस्थापिका असमा खान द्वारा लगातार कैम्प में आई महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया.
यह लोग रहे मौजूद
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर ह्यूमेन फाउंडेशन की संस्थापिका असमा खान, सी0एच0सी0 सिधौली के चिकित्सक डॉ0 एस,. बी. मिश्रा, डॉ0 रूपाली गौतम तथा अन्य स्टाफ कल्पना मिश्रा, श्रेया सिंह, मो. वैस , एवं हयूमेन फाउंडेशन के वालेन्टियर शिवम सबरवाल , सिमसन डुकपा, अखिलेश यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.