समरसता भोज समाज को जोड़ने का काम करते हैं : नगर विकास राज्यमंत्री
सीतापुर। मकर संक्रांति के पावन पर्व एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सीतापुर सभासद संघ द्वारा शहर के एक निजी गेस्ट हाउस में समरसता तहरी भोज एवं विशिष्टजन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को एक मंच पर लाकर आपसी भाईचारे, सामाजिक समरसता और एकता की भावना को मजबूत करना रहा।

कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन, लोकतंत्र सेनानी, समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा विभिन्न वर्गों के गणमान्य नागरिकों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समरसता तहरी भोज में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने एक साथ बैठकर भोजन किया, जिससे कार्यक्रम स्थल पर आपसी सौहार्द और समरसता का सुंदर दृश्य देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ मां सरस्वती एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि वसंत पंचमी और मकर संक्रांति जैसे पर्व केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, प्रकृति के प्रति कृतज्ञता और भाईचारे के प्रतीक हैं। इस प्रकार के आयोजन ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सशक्त करते हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य राकेश त्रिपाठी, क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नमींद्र अवस्थी ने नगर में हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए आगामी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला और ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।
सभासद संघ अध्यक्ष राकेश गुप्ता ‘पिंकू’ ने सभी अतिथियों, आगंतुकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभासद संघ भविष्य में भी समाज को जोड़ने वाले कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। कार्यक्रम में सभासद विनोद गिहार, किशोरी लाल, विष्णु वर्मा, रिजवान खान, कुसुम लता, सर्वेश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद

