Surya Satta
सीतापुर

गुलजार शाह एकेडमी ने कंदुनी इलेवन को 6 रनों से  किया पराजित  

सीतापुर। बिसवां तहसील क्षेत्र के कंदुनी के अर्जुनगढ़ स्थित जय जावेद स्टेडियम(Jai Javed Stadium in Kanduni’s Arjungarh) पर शरद चौधरी फाउंडेशन(Sharad Choudhary Foundation) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट(three day cricket tournament) के पहले दिन हजरत गुलजार शाह बाबा स्पोर्ट अकैडमी(Hazrat Gulzar Shah Baba Sport Academy) और कंदुनी इलेवन(Kanduni XI) के बीच मैच खेला गया. जिसमें गुलजार शाह एकेडमी ने कंदुनी इलेवन को 6 रनों से पराजित किया. इस रोमांचक मुकाबले में गुलजार शाह एकैडमी  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 52 रन बनाए जवाब में कंदुनी इलेवन ने 10 ओवर में 10 विकेट खोकर 46 रन ही बना सकी.
दूसरा मैच ग्राम शिव थाना और रामपुर घेरवा के बीच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 45 रन बनाए. इसके जवाब में शिवथाना ने निर्धारित और उसे पहले ही 5 विकेट खोकर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया और विजय श्री प्राप्त विजय प्रतिभागियों को कार्यक्रम संयोजक शरद चौधरी गुंजन चौधरी और अरिंजय चौधरी ने पुरुस्कृत किया.
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अरिंजय चौधरी ने ई टीवी से मुखातिब होते हुए कहा की उन्हें हॉर्स राइडिंग और क्रिकेट का शौक है वे हॉर्स राइडिंग में इंटरनेशनल और नेशनल स्तर पर खेल रहे हैं उनके बाबा जय चौधरी और पिता शरद चौधरी ने ग्रामीण प्रतिभाओं के प्रोत्साहन और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप खेलने के लिए संसाधन मुहैया कराने के लिए जय जावेद स्टेडियम बनवाया है. जहां उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाता है उनका उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को विश्व पटल पर स्थान दिलाने और उन्हें प्रमोट करना है, इसके लिए  वे हर 3 माह में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page