Surya Satta
सीतापुर

मंत्रियों के समूह ने बाढ़ ग्रस्त इलाके का लिया जायजा

 

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बाढ़ ग्रस्त इलाके मारूबेहड़ में पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद पहुंचे. मंत्री जितिन प्रसाद के साथ मंत्री मयंकेश्वर सिंह व कपिल अग्रवाल भी मौजूद रहे. मंत्रियों के समूह ने बाढ़ ग्रस्त इलाके का जायजा लिया और लोगों से बातचीत की. इतना ही नहीं निरीक्षण के दौरान मंत्री जितिन प्रसाद अपने सहयोगी मंत्रियों व विधायक आशा मौर्य के साथ धान के खेत में उतर गए और बाढ़ से नष्ट हो चुकी धान की फसल को देखने लगे। इसी दौरान मंत्री जितिन जितिन प्रसाद ने एसडीएम को भी पानी भरे खेत में बुलाया. इसके बाद मंत्री जितिन प्रसाद सहित दोनों मंत्रियों ने बाढ़ चौकी पर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया.

जिसमें ग्रामीणों ने मंत्री जितिन प्रसाद से मांग की कि हम लोगों को राशन पानी नहीं चाहिए हमको चाहिए तो केवल बांध चाहिए.  हमेशा बाढ़ आती है और सब कुछ नष्ट कर देती है. इसके बाद मंत्री जितिन प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा की जिनकी फसलें नष्ट हुई है. उनका सर्वे कराकर जिनके मकान नष्ट हो गए हैं, सबकी मुआवजे की व्यवस्था कराई जाएगी. सरकार बाढ़ के मामले में संवेदनशील है. वही मंत्री जितिन प्रसाद ने डीएम को निर्देश दिए कि जिन लोगों के मकान बह गए हैं.

उनका सर्वे कराया जाए और उन्हें पीएम व सीएम आवास दिए जाएं. मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रशासन को चेतावनी दी कि राशन वितरण से कोई भी वंचित ना हो। बाढ़ के बाद बीमारी भी बहुत होती है इसलिए दवाओं का वितरण भी प्राथमिकता के साथ किया जाए. मंत्रियों के समूह ने जंगल टपरी गांव की पुलिया का भी निरीक्षण किया, जहां पर बाढ़ का पानी अभी भी पुलिया के ऊपर से चल रहा है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page