भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला का भव्य स्वागत एवं होली मिलन समारोह
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला के प्रथम आगमन पर कस्बा सिधौली के पदमा लाल में भव्य एवं दिव्य अभिनंदन समारोह तथा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों नागरिक एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मनीष रावत ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत व्याख्यान किया।
उन्होंने कहा कि सिधौली को विकसित नगर बनाने का संकल्प लिया गया है और इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है, उसे वह पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि सिधौली के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी तथा इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर आदर्श नगर पंचायत सिधौली के अध्यक्ष श्री गंगाराम राजपूत ने कहा कि सिधौली में ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार कार्य कर रही है, जिससे विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आएगी। ब्लॉक प्रमुख रामबख्श रावत ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं में सक्रिय भूमिका निभा रही है, जिसे देखकर विरोधियों को असहजता हो रही है।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने होली मिलन समारोह के तहत एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।