सिधौली कस्बे में भगवान शिव की निकाली गई भव्य शोभायात्रा
सीतापुर। महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ा भांग धतूरा पुष्प जल दूध से शिव का अभिषेक सिद्धेश्वर मंदिर में शिव भक्तों ने किया. सिधौली में भगवान शिव की शोभायात्रा निकाली गई हजारो भक्त शिव बारात में शामिल हुए.
भगवान शिव का दूध भांग धतूरा पुष्प गंगाजल श्रध्दालुओं ने किया पूजन अर्चन
भगवान शिव का पूजन मंगलवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रातः काल से ही क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में भगवान शिव के भक्तों का आना-जाना पूरे दिन लगा रहा. सिधौली कस्बा स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हजारों की संख्या में शिव भक्त पहुंचे और भगवान शिव का विधि विधान से पूजन अर्चन किया. महिलाओं व पुरुषों बच्चों ने भगवान शिव का दूध भांग धतूरा पुष्प गन्ना बेर गंगाजल आज से पूजन अर्चन किया.

मान्यता है कि सिधौली कस्बा स्थित भगवान सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जो भी भक्त जो भी इच्छा लेकर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर आते हैं भगवान शिव उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं श्री सिद्धेश्वर-राधा कृष्ण मन्दिर प्रबन्ध समिति के तत्वाधान में सिधौली कस्बा में शिव शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां हाथी घोड़े डीजे ढोल नगाड़ों की धुन पर शिव भक्त झूमते नाचते कस्बे के विभिन्न मार्गो नेशनल हाईवे तहसील मार्ग मिश्रीख मार्ग होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचे मंदिर में सभी भक्तों की सुविधाओं के लिए व्यवस्था की गई थी.
वही सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में पुरुष व महिला पुलिस बल मौजूद रहा इस अवसर पर रामाआसरे पांडे पप्पू कटियार आलोक जयसवाल जागृत मिश्रा गोविंद चौरसिया अनूप श्रीवास्तव उपेंद्र त्रिपाठी राकेश बाजपेई श्रीकांत बाजपेई वेद मिश्रा उत्तम मिश्रा परितोष, सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहे कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी व अन्य पुलिस बल मौजूद रहे.