Surya Satta
सीतापुर

खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर आयोजित किया गया भव्य जागरण

 

सीतापुर। श्याम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया. महोत्सव के दौरान शुक्रवार की रात पुरैनीगंज में श्याम प्रभु खाटू वाले का भव्य जागरण का भी आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य आकर्षण रहे सुल्तानपुर से आये मशहूर भजन गायक धर्मेंद्र पांडेय और सोनी टीवी की कलाकार बंकू सिस्टर्स इसके अलावा स्थानीय भजन गायक मयूर वर्मा राहुल सिंधी और अम्बर श्रीवास्तव ने भी अपने शानदार प्रस्तुति दी.

कार्यक्रम की शुरुआत गायक अम्बर श्रीवास्तव ने देवा ओ देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन… गणेश वंदना से की तदुपरांत भजन गायक धर्मेंद्र पांडेय के जय जय राम लला जय जय अयोध्या नगरी….,मोर छड़ी लहराई रे…, श्याम पे भरोसा है तो काहे घबराते हो एवं शिव तांडव स्त्रोत तथा बंकू सिस्टर्स ने गरजोर मेरो चाले हीरा मोत्त्या से नजर उतार दो…… हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे….. बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है….. मयूर वर्मा के भजन, कारोबार मेरो सांवरो चला ….. हारे के सहारे आजा….. की मनोरम भेटों को दर्शकों ने जमकर सराहा प्रस्तुत की कार्यक्रम के दौरान गणपति बप्पा, राधा कृष्ण की सुंदर सुंदर झांकियों का मंचन किया गया.

 

खचाखच भरे पंडाल में रात्रि भर चले इस कार्यक्रम में दर्शको ने नाचते झूमते हुए जमकर लुत्फ़ उठाया और बाबा भजनों में रमे रहे इस मौके पर विधायक निर्मल वर्मा सीओ अभिषेक प्रताप अजेय कार्यक्रम आयोजक श्याम परिवार के अमित सिंघल पंकज खेतान नवीन सिंघल विकास सिंघल पंकज जयसवाल विजय अग्रवाल निधि सिंघल पप्पू अग्रवाल हितेश अग्रवाल विशाल अग्रवाल रिशु अग्रवाल बसंत अग्रवाल विशाल गुप्ता नवदीप गुप्ता शिखा गुप्ता तुलसी अग्रवाल नितिन मंगल किरण सिंघल सपना सिंघल राजू अग्रवाल अजय गुप्ता के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थिति रहे.

वही सेकसरिया शुगर मिल परिसर में भी श्याम बाबा के जन्मोत्सव के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे कानपुर के भजन गायक राजू कुलकर्णी सिधौली की सोनी शर्मा सौरभ अग्रवाल ने सुंदर सुंदर भजनों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया जिसका दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया इस मौके पर शुगर मिल के मुख्य अधिशासी आरसी सिंघल विकास अग्रवाल मुकेश खेतान अमित नौसारिया धर्मेंद्र रस्तोगी अंकित बंसल मनीष खेतान के अलावा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page