सरकार पूरी दृढ़ता के साथ स्कूल चलो अभियान चलाने का कर रही काम: निर्मल वर्मा
सीतापुर। स्कूल चलो अभियान के तहत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक निर्मल वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया. बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
इस दौरान विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि सरकार पूरी दृढ़ता के साथ स्कूल चलो अभियान चलाने का काम कर रही है. कक्षा 1 में नए सत्र में आए 15 बच्चों को विधायक ने तिलक कर माला पहनाई एवं भेंट दी. इस अवसर पर समाज सेविका रेनू मेहरोत्रा ने बच्चों को उत्साहवर्धन के साथ सक्रिय सहयोग के लिए कहा.
कार्यक्रम में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा सीतापुर आनंद विक्रम सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता है. जहां समाज सक्रिय है. वह समाज उन्नति के पथ पर बढ़ेगा. प्रमोद गुप्ता समेकित शिक्षा समन्वय राजेश्वरी वर्मा डायट मेंटर संकेत वर्मा जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षा संघ सीतापुर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बिसवां दीपेश कुमार ने नामांकन 50 हजार कराने का संकल्प लिया. बच्चों ने देश रंगीला रंगीला सहित अनेक शानदार प्रस्तुति दी।सुधा वर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन सुनील बाजपेई ब्लॉकमंत्री ने किया. इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिपिन बिहारी वर्मा प्रधान रंजीत वर्मा बिलाल प्रधान विजय वर्मा के अलावा सुधा वर्मा, स्वेता ,फोजिया खान , उषा पांडे, रेनू सिंह, कुसुम लता ,अनीता पांडे अपर्णा कटियार, विनीता उत्तम, अभय श्रीवास्तव ,राजेश वर्मा, अब्बू लईक, अजय वर्मा, विजय वर्मा ,प्रवीण गुप्ता ,विपिन वर्मा, विकास वर्मा, मोहिनी श्रीवास्तव, हंसराज वर्मा ,आलोक वर्मा, सुनील पचेरा ,नीलम कुमारी, ईश्वर चंद गुप्ता ,सोनिया यादव, ईश्वरचंद्र राजे ,विकास श्रीवास्तव, नवनीत मिश्रा सहित आदि लोग उपस्थित रहे.