गोंडा की टीम ने तीन गोल मारकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
सीतापुर : शैखुल औलिया हजरत गुलजार शाह मेला एवं उर्स के मौके पर आयोजित प्रादेशिक हांकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच शब्बीर इलेवन गोण्डा और एनईआर रेलवे लखनऊ के बीच हुआ. इसमें गोंडा की टीम ने तीन गोल मारकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. वही लखनऊ की टीम सिर्फ दो ही गोल मार सकी. हॉकी मैच के फाइनल में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि इसी तरह के टूर्नामेंटों में भाग लेने वाले खिलाड़ी प्रदेश और देश में अपना हुनर दिखाने का काम करते हैं.
हांकी महासचिव मास्टर असलम ने विधायक निर्मल वर्मा से खेल मैदान पर स्टोट्रफ बनवाने की मांग की इस पर विधायक ने जल्द ही प्रस्ताव बनाकर भिजवाने का आश्वासन दिया. मैच में मैन-ऑफ-द-मैच व मैन-ऑफ-द-सीरीज का पुरस्कार गोण्डा के खिलाड़ी प्रहलाद राजभर को दिया गया. वहीं गोल कीपर का पुरुस्कार गोण्डा के खिलाड़ी नीरज को दिया गया तथा बेस्ट खिलाड़ी का पुरुस्कार लखनऊ के दिलीप राजभर को मिला.
इसके अलावा महबूब इंटर प्राइजेज, मास्टर सिराजुद्दीन, शकील अहमद ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए. टूर्नामेंट सेक्रेटरी असलम मास्टर, इशरत अली, नुसरत अली, जैनुल आब्दीन ने मैच में आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया. टूर्नामेंट की कमेंट्री शुएब खान ने की. इस दौरान अध्यक्ष अब्दुल अतीक खान, सेक्रेटरी मौलाना अनवार हुसैन, मीडिया प्रभारी शावेज़ खान, डा0 अहमद अली अंसारी, महबूब अली अंसारी, अब्दुल जावेद खान, हुस्न नबी, सैयद हुसैन कादरी सहित बड़ी संख्या में हांकी के प्रेमी मौजूद रहे.