पूरे अक्टूबर माह में मनाई जाएगी स्वर्ण जयंती : प्राचार्य एस बी सिंह
सीतापुर। आचार्य नरेंद्र देव टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह का आरंभ जनपद सीतापुर के शिक्षण प्रशिक्षण के क्षेत्र में सबसे पुराने सरकारी संस्थान आचार्य नरेंद्र देव टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सीतापुर की स्थापना के स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ 1 अक्टूबर 2022 को महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ इस भव्य समारोह के बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के स्थापना के समय से शिक्षिका रही प्रोफेसर इंद्रावती श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और संस्था में आचार्य जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा महाविद्यालय की शुरुआत सन 1972 से हुई इस महाविद्यालय की स्थापना करने वाले पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय ए बी लाल श्रीवास्तव थे उनके कुशल नेतृत्व के द्वारा संस्थान में शिक्षण कार्य का शुभारंभ हुआ था. एक दौर ऐसा भी था जब इस संस्थान में B.Ed के विद्यार्थियों की संख्या 572 थी इस महाविद्यालय से हजारों विद्यार्थियों ने शिक्षा स्नातक और शिक्षा परास्नातक की उपाधि प्राप्त कर देश के विभिन्न संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जनपद सीतापुर समेत आसपास के जनपदों में भी यह संस्थान सबसे पुराना है.
समारोह के विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष के सी मिश्र ने बताया आचार्य नरेंद्र देव जी का जन्म जनपद सीतापुर में हुआ था उन्होंने अपने जनपद का नाम पूरे देश में रोशन किया यह हम सब जनपद वासियों के लिए गौरव की बात है और इस संस्थान के छात्रों ने सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा जनपद का मान बढ़ाया है महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एस बी सिंह ने बताया संस्थान के स्वर्ण जयंती के शुभ अवसर पर पूरे अक्टूबर माह इसी रूप में मनाया जाएगा इस कार्यक्रम का शुभारंभ 1 अक्टूबर को किया गया है और समारोह का समापन सत्र 31 अक्टूबर को इनके जन्म दिन के अवसर पर किया जाएगा और उन्होंने यह भी घोषणा की प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को उनकी स्मृति में एक व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा.
इस मौके पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ प्रनीता सिंह , डॉ सुनील कुमार, डॉक्टर दीपा अवस्थी, डॉक्टर नितिन पांडेय, डॉक्टर मोहम्मद इमरान, राजकीर्ति रस्तोगी, सुरभि, आलोक सिन्हा, उज्जवला वैश्य, और अन्य शिक्षक पर कर्मचारी तथा संस्था में अध्यनरत बीएड, एमएड के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.