आचार्य नरेंद्र देव टीचर्स ट्रेनिंग पीजी कॉलेज सीतापुर में हुआ स्वर्ण जयंती समारोह
सीतापुर। आचार्य नरेंद्रदेव टीचर्स ट्रेनिंग (पी जी) कॉलेज के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले स्वर्ण जयंती समारोह में पूर्व छात्र / शिक्षक समागम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह किया गया. कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर के प्राचार्य प्रोफ़ेसर हेमंत पाल रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर हेमंत पाल, कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर एसपी सिंह प्रबन्धक रामशंकर अवस्थी व प्रो0 इंदिरा श्रीवास्तव व प्रो जे0 आर0 दुबे के द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती के चित्र व आचार्य, सरदार पटेल व इंदिरा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.
कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथि गणों ने संस्था परिसर में आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात संयोजक व संचालक डॉ सुनील कुमार ने कार्यक्रम का व स्वर्ण जयन्ती कार्यक्रम पर विस्तृत प्रकाश डाला.
कार्यक्रम चर्चा विषय के आरंभ सत्र में आचार्य नरेंद्र देव टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के पूर्व छात्र, पूर्व कर्मचारी, शिक्षक गणों के द्वारा आचार्य नरेंद्र देव एवं समाजवाद विषय पर विस्तार पूर्वक पर चर्चा की गई.
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सरदार पटेल- विविधता में एकता के सूत्र धार विषय पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे.
इस मौके पर आचार्य नरेंद्र देव टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के सफल विद्यार्थियों ने भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए महाविद्यालय की स्वर्ण जयंती के अवसर पर शुभकामना संदेश दिया जिसमें डॉ मृत्युंजय सिंह वर्तमान सीबीआई जज मुजफ्फरपुर, बिहार व उत्तराखंड आर्मी स्कूल अल्मोड़ा से सौरभ वैश्य पूर्व प्राध्यापक डॉ एम एन श्रीवास्तव, प्रो0 एन एन पाण्डे पूर्व विभागाध्यक्ष व संकायाध्यक्ष शिक्षा संकाय, एमजेपी रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय, प्रो0 कौशल किशोर बिहार, प्रो शुभजित चक्रवर्ती, असम से, प्रो0 आर पी पाठक लाल बहादुर राष्ट्रीय सँस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली, प्रो अनीश चौधरी मुंबई विश्वविद्यालय, डॉ हरीश चंद्र जोशी कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल, उत्तराखंड, डॉ सरोज राही आदि प्रमुख रहे.
कालेज प्रबंधक श्री राम शंकर अवस्थी ने आचार्य नरेंद्र देव टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के द्वारा छात्र हित में किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की
प्रतिभा अलंकरण समारोह में डॉ. दीपा अवस्थी के द्वारा
स्व. श्री जगदीश नारायण मिश्र स्मृति पुरस्कार बी एड प्रथम वर्ष में सर्वाधिक उपस्थिति हेतु वर्ष
2018 19 में राजेश कुमार, वर्ष
2019 20 में जितेंद्र कुमार एवं वर्ष
2020 21 में अल्वीना परवीन को दिया गया। डॉ. दीपा अवस्थी द्वारा ही स्व. श्री भगवती प्रसाद अवस्थी स्मृति पुरस्कार बी एड द्वितीय वर्ष में सर्वाधिक उपस्थिति हेतु वर्ष
2018 19 में आकांक्षा श्रीवास्तव , वर्ष
2019 20 में राजेश कुमार एवम वर्ष
2020 21 में मनीषा को दिया गया.
बी एड में सर्वाधिक अंक प्राप्ति हेतु स्व0 श्री लालचंद्र पुरस्कार डॉ सुनील कुमार द्वारा वर्ष 2018व 19 में आकांक्षा श्रीवास्तव, वर्ष 2019 20 में राजमाला, तथा वर्ष 2020 21 में श्रेया श्रीवास्तव को दिया गया.
एम एड में सर्वाधिक अंक प्राप्ति हेतु स्व0श्री पन्नालाल पुरस्कार डॉ प्रणिता सिंह द्वारा वर्ष 2018 19 में नीतू निषाद, वर्ष 2019 20 में आरती गौतम , तथा वर्ष 2020 21 में प्रिया पटेल को दिया गया.
बहुआयामी व्यक्तित्व हेतु स्व0श्री राम मनोहर पुरस्कार श्री आलोक सिन्हा द्वारा वर्ष 2018 19 में लवलीन दीक्षित, वर्ष 2019 20 में आयुष शुक्ला , तथा वर्ष 2020 21 में श्रेया श्रीवास्तव को दिया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर हेमंत पाल प्राचार्य युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर ने स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर आचार्य नरेंद्र देव जीवन चरित्र पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही.
इस दौरान कॉलेज के पूर्व छात्रों, पूर्व शिक्षकों, पूर्व कर्मचारियों का समागम कार्यक्रम व प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. आचार्य नरेन्द्र देव जी का व भारत के एकीकरण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल जी का भी जन्मदिवस मनाया वही संस्थापक प्राचार्य ए बी लाल श्रीवास्तव को भी याद किया गया आज के दिन भारत की लौह महिला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी जी की पुण्य तिथि भी मनाई गई.
धन्यवाद संबोधन आचार्य नरेंद्र देव टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसपी सिंह ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथि गणों पत्रकारों , पूर्व शिक्षक व कर्मचारी व पूर्व छात्र छात्राओं और शिक्षणेत्तर शिक्षक शिक्षक कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम को पूर्व शिक्षकों डॉ इंदिरा जी, डॉ दुबे जी दीन मोहम्मद रिज़वी , चन्द्रभाल राठौर, डॉ अरविंद प्रकाश देवरिया डॉ अनुपम मिश्र आदि ने भी सम्बोधित किया.
इस कार्यक्रम में डॉ प्ननिता सिंह डा0 दीपा अवस्थी डा0 नितिन पांडेय, डा0 इमरान श्रीमती सुरभि श्रीमती राज कीर्ति और समेत महाविद्यालय में बी.एड. व एम.एड. पाठ्यक्रमों के पूर्व व वर्तमान विद्यार्थी छात्राध्यापक गण मौजूद रहे.