Surya Satta
राजनीतिसीतापुर

समाज के हर वर्ग से मिल रहा है भरपूर सहयोग और समर्थन: निर्मल वर्मा

सीतापुर। सीतापुर जनपद की बिसवां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी निर्मल वर्मा ने भारी लाव लश्कर के साथ सकरन ब्लॉक के सेमरा खुर्द, अरूवा, बेल्हौरा, सकरन खुर्द, गठिया कला, पिपरी, सहदेवा, बिरईपुरवा,भंगहा, ओंडाझार,सांडा, बारासिंघा, पचदेवरा सरैया आदि गाँवों में सघन जनसंपर्क किया.
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह अपने इस भाई और बेटे को आज जो अपना स्नेह दे रहे हैं, उसके लिए वह आजीवन आभारी रहेंगे.आप सब के समर्थन से बिसवां में भाजपा एक बड़ी जीत की और बढ़ रही है. भाजपा के सुशासन से समाज के हर वर्ग में खुशहाली आई है. सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन को मिल रहा है.मोदी और योगी सरकार के सबका साथ और सबका विकास की नीति के आधार पर सबको सम्मान मिलेगा.
 इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोलहे राम, राकेश वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, के.के मिश्रा, चंद्र कुमार सिंह, टी पी सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि राजू जैन, मन्नू जैन, प्रेमशंकर मौर्य, कृष्णकांत रस्तोगी, मुन्ना रस्तोगी, ज्ञानेंद्र मिश्रा, सोनू मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, कृपा शंकर वर्मा, राजू गुप्ता, प्रताप भार्गव, विनय अवस्थी, राधाकृष्ण दीक्षित, शिवराज यादव, रमेश यादव, रामसनेही मिश्रा, जगदीश भार्गव, श्रीकृष्ण शुक्ला, विद्या प्रसाद वर्मा, राजेश भार्गव, सुनील वर्मा, श्यामू गुप्ता,झब्बर सिंह, सत्यनारायण मिश्रा,आनंद  सैनी, नैमिष गुप्ता, पीयूष मौर्य, राकेश मौर्य, आनन्द अवस्थी, कमलाकांत अवस्थी, नन्द लाल भार्गव, गुड्डू पासवान, मुनुवा बाजपेयी, प्यारेलाल भार्गव,गँगा गुप्ता आदि तमाम क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page