सरकार की मंशानुरूप गांव और क्षेत्र पंचायत में कराएं काम: विधायक निर्मल वर्मा
सीतापुर। सकरन ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित बीडीसी और ग्राम प्रधानों की संयुक्त बैठक में बिसवां विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार गांव और क्षेत्र पंचायत में जन कल्याणकारी कार्य कराए जाएं.
विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार के द्वारा आमजन के कल्याण के लिए संचालित तमाम योजनाओं का लाभ गांव के गरीब परिवार तक प्राथमिकता के साथ पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा कि गाँवों में हैंडपंप की मरम्मत और स्वच्छता से संबंधित कार्यों में पारदर्शिता नहीं दिख रही है. खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत का कार्य गुणवत्ता परक होना चाहिए जिससे ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या ना हो. कई ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण लंबे समय से अधूरा है जिसे जनहित में शीघ्र पूरा कराया जाए.
गाँवों में बेसहारा गोवंश को संरक्षण के उद्देश्य से मनरेगा से बड़ी संख्या में कैटल शेड से बनाया जाना दिखाया गया है. वास्तविकता में अधिकांश कैटल शेड कागजों तक ही सीमित हो जाने से गोवंश को समुचित आश्रय नहीं मिल पा रहा है. ग्राम पंचायतों में बनाए गए पशु आश्रय स्थलों में पशुओं को समुचित रूप से संरक्षण नहीं मिला है वहीं अस्थाई गौशालाओं में संरक्षित पशुओं को समुचित रूप से चारा पानी और आश्रय ना मिलने से गोवंश की हालत अच्छी नहीं है. जबकि गोवंश को आश्रय और संरक्षण देने के लिए सरकार के द्वारा ग्राम पंचायतों को जरूरत के मुताबिक धन उपलब्ध कराया जा रहा है.
ऐसे में गोवंश के मुद्दे पर जहां सरकार की बदनामी होती है,वहीं आवारा पशु किसानों की मेहनत से उगाई गई फसलों को खाकर उनकी परेशानी बढ़ा रहे हैं।उन्होंने महिला अधिकारों पर प्रमुखता से बोलते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत,ग्राम पंचायत व अन्य सरकारी कार्यक्रमों में महिला जनप्रतिनिधियों को ही स्वयं भाग लेना चाहिए।प्रतिनिधि के नाम पर उनके अधिकार को छीना जाए ये बंद होना चाहिए.
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मिथिलेश कुमारी वर्मा,अध्यक्ष प्रधान संघ सुंदर लाल तिवारी,बहोरी लाल वर्मा,प्रमुख प्रतिनिधि अजय वर्मा,पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोलहे राम,कृष्ण कुमार वर्मा,टी पी सिंह, सुनील वर्मा,अनिल वर्मा, ज्ञानेंद्र मिश्रा,सोनू मिश्रा,बृजेश सिंह,राहुल सिंह,उपेंद्र सिंह,डॉक्टर स्माइल,मुन्ना रस्तोगी,सत्यनारायण मिश्रा, बीडीओ सकरन बाबू लाल वर्मा, जेई सुभाष वर्मा,ब्लॉक टी ए प्रदीप कुमार,एडीओ पंचायत श्री कृष्ण सरोज, पशु चिकित्साअधिकारी सकरन,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सांडा डॉ मनोज कुमार देश मणि,चौकी प्रभारी सांडा दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे.