ऐम कॉलेज में जनरल नॉलेज क्विज प्रतियोगिता संपन्न
सीतापुर। तहसील क्षेत्र के कस्बा बाड़ी में स्थित ऐम कॉलेज में आज जी0 के0 क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संस्था में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कालेज सेक्रेटरी एडवोकेट एमएस फरीदी रहे जनरल नॉलेज क्विज प्रतियोगिता, प्राथमिक स्तर पर समूह ए में हमज़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर मदीहा और फहीम रहे , वही तृतीय स्थान शिवाश ने प्राप्त किया. समूह बी में अमीर और रेहान शेख़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर मारिया रही , वही तृतीय स्थान आराध्य ने प्राप्त किया.
उच्च प्राथमिक स्तर में समूह ए में समरा प्रथम स्थान प्राप्त किया तूबा हाश्मी और मनीष रहे. को द्वितीय स्थान मिला शाकिब़ को तृतीय स्थान मिला
समूह ब में अवनीश प्रथम स्थान प्राप्त किया फहद को द्वितीय स्थान मिला अयाज़ को तृतीय स्थान मिला.
मौके पर संस्था डायरेक्टर तारिक सिद्दीकी , प्रवक्ता चंद्रशेखर, प्रवक्ता कमलेश कुमार , काज़ी जामी मान्यता प्राप्त पत्रकार, रुबीना हाश्मी, शहनूर जेबा , बंदना विश्वकर्मा, सौम्या यादव, अर्चना पटेल, फिरदौस , प्रतिभा अग्निहोत्री, आकांक्षा सिंह ,सपना डे, वर्तिका श्रीवास्तव, प्राची अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे.