गहलोत दूसरी बार प्रदेश मुख्य महामंत्री एवं मेड़तिया वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बने
सिरोही/राजस्थान : राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) की प्रदेश कार्यकारिणी सत्र -2023-24 के निर्विरोध निर्वाचन रविवार को विधायक जौहरीलाल मीना की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी बच्चन लाल मीना, प्रधानाचार्य पलवा एवं चुनाव पर्यवेक्षक रामस्वरूप मीना, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रैनी अलवर की देख-रेख में आशीर्वाद मैरिज गार्डन राजगढ़ में सम्पन्न हुए.
शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार चुनाव अधिकारी बच्चन लाल मीना ने बताया कि संगठन के विधान-83 की धारा 12(1) के प्रावधानो के अन्तर्गत प्रदेश कार्यकारिणी के विधिवत प्रार्थना पत्र आवेदन के द्वारा निर्विरोध निर्वाचन हुए.
जिसमें सभाध्यक्ष धुलीराम डांगी, प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा, प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, महिला महामंत्री प्रिती गुर्जर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. हनवन्त सिंह मेडतिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लच्छीराम गुर्जर, वरिष्ठ प्रदेश मंत्री बृजमोहन मीना, प्रदेश महामंत्री (मुख्यालय) रामबाबू सिंह, अतिरिक्त कार्यकारी मंत्री राम कल्याण गुर्जर, प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र परिहार, सम्भागीय अध्यक्ष नवनारायण जोशी, सम्भागीय महामंत्री अशोक मेवाड़ा, संयुक्त महामंत्री उदयलाल डामोर, संयुक्त महिला मंत्री सविता शर्मा का निर्वाचन हुआ. इन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ प्रदेश कार्यकारिणी को विधायक जौहरीलाल मीना ने दिलवाई.
इस अवसर पर प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने शिक्षकों से कहाँ कि संगठन शिक्षको की सेवा सुरक्षा के प्रति गम्भीर है.
कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की सेवारत समस्याओं को सक्षम स्तर पर प्रभावी रूप से उठायेंगे. बशर्त है शिक्षक इस संगठन के कार्य को सफल बनाये. प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि शिक्षको की समस्याओं को हल करने का राज्य सरकार स्तर पर पूरा प्रयास किया जायेगा. प्रदेश कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में राज्य भर के 18 जिलों के 300 प्रतिनिधियो ने कार्यक्रम में शिरकत की.
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल आमेटा ने नवीन प्रदेश कार्यकारिणी को धन्यवाद दिया. इस शपथ ग्रहण समारोह में सैकड़ो शिक्षको ने सम्बोधित किया.