Surya Satta
सीतापुर

राष्ट्रीय भगवा युवा संघ के स्थापना दिवस को धूमधाम के साथ गया मनाया

सीतापुर। रविवार को धूमधाम के साथ राष्ट्रीय भगवा युवा संघ के स्थापना दिवस को मनाया गया.

जहाँ संगठन अध्यक्ष प्रेमदीम जायसवाल ने आगामी कार्यक्रमों की चर्चा कर “युवाओं में उत्साह भरते हुए सदैव राष्ट्र व धर्म के प्रति सजग रहने को कहा.

 आचार्य मनीष पांडेय ने कहा जब हम स्वयं प्रज्वलित दीप होंगे तभी हम बुझे दीपक को जला सकते हैं. वहीं संगठन प्रमुख पीयूष शुक्ला जी ने जनता का ध्यान खीचते हुए “समसरता के महत्व पर गहन चिंतन किया. कार्यक्रम के अंतिम चरण में सोनू पाण्डेय जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया.
 जहाँ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषिकान्त पाण्डेय, जिला संगठन प्रमुख आकाश सिंह, राष्ट्रीय विद्यार्थी सभा जिला संगठन प्रमुख रंजीत  यादव (रिशू), सुनील बहल, सुमित मिश्रा, प्रान्शू शुक्ला, कुनाल शर्मा, मनोज श्रीवास्तव गौ सेवा वाला आदि लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page