एकत्रित होकर अर्कवंशी समाज ने अपने महाराजा की मूर्ति के स्थानतरण को लेकर आन्दोलन की दी चेतावनी
महासंघ व अर्कवंशी नेता सुनील करेंगे आन्दोलन समाजिक बैठक में सुभासपा प्रवक्ता ने की घोषणा
हरदोई : रविवार को अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ ट्रस्ट (भारत) के आवाहन पर सण्डीला संस्थापक महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी की मूर्ति व मूर्ति स्थल – लखनऊ- हरदोई रोड के चौड़़ीकरण के कारण प्रभावित हो रहा है. जिसको लेकर महासंघ ने समस्त संगठन अर्कवंशी समाज को एकत्रित होनेे को कहा था, जिसके फलस्वरूप आज संडीला मे अर्कवंशी समाज के सभी वरिष्ठ व आम जनमानस इकट्ठा हुआ.
इस दौरान सुभासपा० के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी सहित महासंघ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओ0 पी0 अर्कवंशी ने मुख्य रूप से कार्यक्रम की अगुवाई की.
इसके अलावा अर्कवंशी समाज के कई वक्ताओं ने उक्त मशले को लेकर बारी बारी से अपना मत रखा. जिसके दौरान अर्कवंशी महासंघ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओ० पी० अर्कवंशी ने “वर्तमान सरकार व प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अर्कवंशी समाज के कुल गौरव महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी जी है जिनके सम्मान मे यदि कोई कूताहल किया गया या समस्त अर्कवंशी समाज के मांग के अनुसार समुचित स्थान नही दिया गया तो हमारा पूरा समाज धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा.
इसके अलावा अर्कवंशी समाज के अगुवा नेता होने के नाते सुनील अर्कवंशी ने तो उक्त प्रकरण को लेकर 5 अप्रैल 2023 से ही अनिश्चित कालीन धरने की घोषणा तक कर डाली, साथ ही कहा कि शाशन प्रशासन द्वारा जबतक कोई लिखित आश्वान नहीं दिया जायेगा तब तक वे तथा उनके पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन जारी रखेंगे.
इसके अलावा कई अन्य वरिष्ट व यूवा समाजसेवियों मुख्य रूप से मनोज अर्कवंशी प्रदेश महासचिव सुभासपा, राममूर्ती अर्कवंशी प्रदेश सचिव सुभासपा, प्रदेश संगठन मंत्री युवा राजीव अर्कवंशी व पंकज अर्कवंशी जिला प्रभारी,समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विशाल अर्कवंशी, बीजेपी युवा नेता अमरेंद्र अर्कवंशी, सहित अन्य लोगो ने अपना अपना मत रखा. संचालन संगठन के महामंत्री एवं कांग्रेस पार्टी प्रदेश सदस्य ओमप्रकाश अर्कवंशी ने किया.
अन्त में सभी अर्कवंशी समाज के लोगो ने अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ ट्रस्ट, भारत के नेत्रत्व मे सण्डीला क्षेत्र के उप जिला अधिकारी को उक्त प्रकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान धर्म सिंह अर्कवंशी, अशोक अर्कवंशी, बालामऊ,मुन्ना अर्कवंशी पूरा बहादुर, नंन्हा अर्कवंशी, मिरगावा,मनोज अर्कवंशी महामऊ, बबलू अर्कवंशी, सुनील अर्कवंशी सदना,डा० जगमोहन, अशोक आर्या, डा० संजीत अर्कवंशी, चन्दन अर्कवंशी, डा० राधेश्याम, फूलबाबू अर्कवंशी,इंद्रजीत अर्कवंशी, होसराम अर्कवंशी , प्रोफ़ेसर राम भजन अर्कवंशी , राम पाल अर्कवंशी , उमेश अर्कवंशी, कृष्णकांत अर्कवंशी, एडवोकेट आशीष कुमार अर्कवंशी, सत्यपाल अर्कवंशी,होसराम अर्कवंशी , प्रोफ़ेसर राम भजन अर्कवंशी , राम पाल अर्कवंशी , उमेश अर्कवंशी, कृष्णकांत अर्कवंशी, एडवोकेट आशीष कुमार अर्कवंशी सहित भारी संख्या में अर्कवंशी समाज के लोग मौजूद रहे.