निशुल्क इलाज कैंप का आयोजन किया गया
सीतापुर। सुधीर मेडिकल स्टोर एवं उत्तम क्लीनिक के 1 वर्ष पूरे होने के अवसर पर निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें लखनऊ के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा परामर्श एवं निशुल्क जांचें कराई गई जिसमें डॉक्टर परी मलिक द्वारा महिलाओं का इलाज किया गया जो कि महिला रोगविशेषज्ञ है.
डॉ मनीष यादव हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं जिन्होंने बुजुर्गों को आवश्यक परामर्श दिए. डॉक्टर एम. एच.जिलानी के द्वारा जनरल फिजीशियन संबंधित रोगों के मरीजों की जांच की गई सुधीर मेडिकल एवं उत्तम क्लीनिक द्वारा 30% छुट के दर पर मरीजों को दवा उपलब्ध कराई गई. कैंप में 50 मरीजों ने निशुल्क जांच कराई.
कैंप का आयोजन सुधीर कुमार द्वारा कराया गया. इस मौके पर मनोज कुमार, स्टाफ नर्स पूजा, निधि, सरिता, आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा. कैंप में 150मरीजों को 30 प्रतिशत छूट पर दवा उपलब्ध कराए गई.