Surya Satta
सीतापुर

ऐम महाविद्यालय में नि:शुल्क स्मार्टफोन टैबलेट का वितरण  

 सीतापुर। बुधवार को ऐम महाविद्यालय, बाड़ी सिधौली, सीतापुर में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा संचालित योजना युवाओं में तकनीकी सशक्तिकरण के अंतर्गत नि:शुल्क स्मार्टफोन / टैबलेट का वितरण किया गया.
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक विधानसभा सिधौली मनीष रावत व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी सिधौली पंकज प्रकाश राठौर  रहे. जिनके द्वारा 50 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया. इस मौके पर ऐम महाविद्यालय के सचिव एडवोकेट एम एस फरीदी द्वारा विधायक  मनीष रावत , उपजिलाधिकारी पंकज प्रकाश राठौर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सीतापुर  कृष्ण मुरारी, दानिश एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन मिर्जा इशराक बैग को फूल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि माननीय विधायक मनीष रावत ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा युवाओं हेतु अनेक प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है और ऐम महाविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण निष्ठा से कार्यरत है. उप जिलाधिकारी श्री राठौर ने ऐम महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा की शिक्षा के मूल्यों को समझाते हुए हम सबको राष्ट्र निर्माण मे योगदान करना होगा. और बताया महाविद्यालय के सचिव श्री फरीदी को विगत वर्षों में महाविद्यालय  द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंचाने मैं और जनहित में की जा रही सेवाओं के लिए बधाई दी.
 जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री कृष्ण मुरारी ने अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही नया सवेरा योजना का ऐम महाविद्यालय में विगत वर्षों से सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है,
 इस योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक छात्र-छात्राएं निशुल्क कोचिंग प्राप्त करके अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए हैं. मिर्जा बैग ने संबोधित करते हुए कहा कि B.Ed और BTC के छात्र-छात्राओं को ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक शिक्षा का प्रचार प्रसार करके राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा.
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के अनेक प्रधानाचार्य और अध्यापक व विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित हुए.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page