नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
सीतापुर। नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में ह्रदय रोग एवं दन्त रोगियों का डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क परीक्षण कर निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई. सोमवार को बिसवां कस्बे के प्रमुख समाज सेवी वंश मेहरोत्रा द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने किया गया.
इसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा सीने में दर्द, बेचैनी, शुगर की समस्या, सांस फूलना, घबराहट होना, ब्लड प्रेशर, थायराइड आदि समस्याओं से पीड़ित रोगियों का निशुल्क प्ररीक्षण कर उन्हें दवाइयां भी प्रदान की गई. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि सीने में दर्द होना, बेचैनी होना, सांस फूलना, घबराहट होना और अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ जाना आदि समस्याएं जिस व्यक्ति में देखने को मिलती हैं. ऐसे लोगों को तत्काल डॉक्टर से संपर्क कर ईसीजी जांच अवश्य कराना चाहिए.
जिससे कि सही वक्त पर हृदय रोग का इलाज सुनिश्चित कराया जा सके और रोगी की जान बच सके. वहीं दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव नरेश मेहरोत्रा द्वारा टेढ़े मेढे दांतो को ठीक करना, दांत इंप्लांट करना, बिना दर्द के दांत निकालना, रूट केनाल की जांच, मसूड़ों का इलाज व परीक्षण कर के निशुल्क दवाइयां भी दी गई.
डॉक्टर मेहरोत्रा ने बताया कि स्वस्थ दांतो के लिए कम से कम 2 बार दिन में ब्रश करना चाहिए चॉकलेट मैगी दातों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं भोजन में ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियों को शामिल करना चाहिए अब आधुनिक चिकित्सा द्वारा दातों के टेढ़े मेढे होने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. वहीं दातों से संबंधित अन्य जटिल रोगों का इलाज भी संभव हो गया है. नि: शुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजक वंश मेहरोत्रा द्वारा आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया.
यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर कृष्ण कुमार मेहरोत्रा, शिव प्रकाश गुप्ता, गुरेरा अतुल त्रिवेदी, विजय शंकर बाजपेई, राम नारायण मिश्रा, कुलदीप अवस्थी, देवेश मेहरोत्रा सहित बड़ी संख्या में ह्रदय व दंत रोगी मौजूद रहे.