निशुल्क नेत्र का आयोजन किया गया
सीतापुर। मखुवापुर गांव में सीतापुर आंख अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान के आवास पर किया गया. नेत्र शिविर में कुल 77 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच कराई ।जिसमें 52 मरीजों को ड्रॉप व दवाई देकर सावधानियां बरतने को डॉक्टरों ने कहा. तो वहीं 25 मरीजों को बस से आंख अस्पताल सीतापुर ले जाकर ऑपरेशन करवाई गई. जांच आंख अस्पताल के डॉ अनुराग पांडेय , संजना, रोहित श्रीवास्तव व उनकी टीम ने किया.

अयोजक अनूप त्रिपाठी ( सदस्य जिला पंचायत) ने बताया गरीब जरूरतमंदों को सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क आंखों का इलाज का लाभ नहीं मिल पाता है. इसी कारणहम लोगों ने इस नेत्र शिविर का आयोजन करवाया इसमें 25 लोगों के आंखों का ऑपरेशन होना है जिन्हें आंख अस्पताल सीतापुर बस द्वारा ले जाया जाएगा ऑपरेशन के बाद 2 दिन भर्ती रखने के बाद पुनः उन्हें घर भेजवा दिया जाएगा.