तेरवा गांव में लगाया गया नि: शुल्क नेत्र शिविर , 120 मरीजों की जांच में 40 मोतियाबिंद के मिले मरीज
सीतापुर। गोंदलामऊ ब्लॉक के ग्राम पंचायत तेरवा में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ। पूर्व प्रधान भानु प्रताप सिंह की पहल पर लगे इस शिविर में सीतापुर आंख अस्पताल की टीम ने 120 मरीजों की जांच की।
जांच में 40 लोगों में मोतियाबिंद की समस्या मिली। इन सभी मरीजों को नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए सीतापुर आंख अस्पताल भेजा गया है। मरीजों का ऑपरेशन बुधवार को डॉक्टर कर्नल मधु भदौरिया और कर्नल रणवीर भदौरिया करेंगे।
डॉ. आशा मेहता के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने शिविर में सेवाएं दीं। कैंप इंचार्ज विजेंद्र सिंह के साथ सादवी, सहजल, मुकेश यादव और सहनवाज ऋषि सिंह ने मरीजों की जांच की। टीम ने जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क चश्मे भी दिए।