हैंडपंप रिबोर के नाम पर सकरन में हो रहा फर्जीवाड़ा
सीतापुर। सकरन विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहारी, बगहा ढाक, कौआखेड़ा, कम्हरिया खुन खुन,सेमरा कला,सांडा,उमरा कला,बारासिंघा, कम्हरिया कटेसर आदि ग्राम पंचायतों में हैंडपंप रिबोर व मरम्मत के नाम पर प्रधान और पंचायत सचिव के गठजोड़ से 25 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा किए जाने से तेजी के साथ बढ़ती गर्मी में ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है.
ग्रामीण राकेश, रोशन लाल,सीमा देवी, कामिनी, रंजना,घसोला देवी,ओम प्रकाश, अशोक,भगवती प्रसाद, लवकुश,संदीप, रामनरेश, राजकुमार, मोहनलाल, दिवाकर, सर्वेश, महेश, हरिवंश,.शिवराम, रामप्रकाश, नंदलाल, आनंद, रामलखन, अखिलेश, हरनाम, बाबूराम,जगदीश, हजारी लाल,आदि ने बताया कि गांव में लंबे समय से बड़ी संख्या में हैंडपम्प खराब पड़े हैं. जबकि पंचायत सचिव सन्तलाल पटेल के द्वारा हैंड पम्प मरम्मत व रिबोर के नाम पर 25 लाख से अधिक की धनराशि फर्जी तरीके से निकाली गयी है. ऐसे में गर्मी से लगातार बढ़ते पारे के साथ गांव में पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है.
ग्रामीणों को पेयजल की हो रही समस्या और खराब पड़े हैंडपम्प को लेकर जब पंचायत सचिव सन्त लाल पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जितना धन निकाला गया है. वो हैंडपंप रिबोर और मरम्मत के कार्य में खर्च किया गया है. खण्ड विकास अधिकारी सकरन आत्मप्रकाश रस्तोगी ने बताया कि मामले को स्वयं देखेंगे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या नहीं होने दी जाएगी.