चरनजीत कौर की आंखों से चार लोग देखेंगे दुनिया
सीतापुर। सीतापुर आंख अस्पताल को दान में दो कार्निया मिली हैं. जिनसे अब चार लोग इस दुनिया को देख सकेंगे. शहर के तामसेनगंज मोहल्ला निवासी वरिष्ठ नागरिक चरनजीत कौर (92) के निधन के बाद नेत्रदान के प्रति समर्पित सक्षम संस्था ने उनके परिवारीजन की सहमति के बाद उनका नेत्रदान कराया.
सक्षम संस्था ने नेत्रदान के लिए सीतापुर आंख अस्पताल की सीएमओ कर्नल डॉ. मधू भदौरिया से संपर्क किया, जिसके बाद वहां के डॉक्टरों की टीम ने स्व. चरनजीत कौर की आंखों का ऑपरेशन कर दोनों कार्निया निकालकर डॉ. एमके मेहरे नेत्र बैंक में सुरक्षित रखवा ली हैं. इस मौके पर नेत्रदानी चरनजीत कौर के पुत्र सरदार हरजीत सिंह, भरपूर सिंह सहित बलवंत सिंह, मनमोहन सिंह व सक्षम संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे.
सीतापुर आंख अस्पताल के नेत्रदान विभाग के प्रबंधक स्वर्णिम अवस्थी ने बताया कि इन दोनों कार्निया से चार लोगों की आंखों को रोशनी दी जा सकती है. उन्होंने बताया कि सीतापुर आंख अस्पताल में डीमैक तकनीक से कार्निया प्रत्यारोपण होता है, इस तकनीक से एक कार्निया से दो लोगों की जिंदगी में रोशनी भरी जा सकती है. उन्होंने बताया कि बहुत ही जल्द इन दोनों कार्निया से चार लोग इस दुनिया को देख सकेंगे. अध्यक्ष संदीप भरतिया ने नेत्रदानी चरनजीत कौर के परिवारीजन का आभार जताते हुए कहा कि आंखें किसी के काम आ सके, इससे बड़ा कोई काम नहीं है. हमें समाज हित में आगे बढ़कर इस मुहिम में सहयोग करना चाहिए. उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा यह 221 वां नेत्रदान करवाया गया.
कौन कर सकता है नेत्रदान
सक्षम संस्था के जिलाध्यक्ष संदीप भरतिया कहते हैं कि किसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति मृत्योपरांत ही नेत्रदान कर सकता है। कैंसर, बलड प्रेशर और शुगर के मरीज भी नेत्रदान कर सकते हैं। लेकिन एड्स, सिफलिस, रक्त संबंधी इन्फेक्शन और रेबीज के मरीज कॉर्निया दान नहीं कर सकते हैं। उनका यह भी कहना है कि नेत्रदानी परिवार को संस्था द्वारा सम्मानित भी किया जाता है.
कैसे होता है नेत्रदान
नेत्रदान करने के लिए आपको किसी आई बैंक में जाकर अपना पंजीकरण कराना होता है. आई बैंक द्वारा आपसे एक फार्म भरवाया जाता है, जिसमें आपको यह घोषणा करनी होती है कि आप स्वेच्छा से मृत्यु के बाद अपनी कॉर्निया दान करना चाहते हैं। यदि किसी व्यक्ति ने पंजीकरण नहीं कराया है तो उसके परिवारीजन आईबैंक को जानकारी देकर कॉर्निया दान कर सकते हैं.