Surya Satta
सीतापुर

चार बेटियों ने मां के साथ अपने पिता को घर वापस लाने के लिए सीओ सिधौली से लगाई गुहार  

सीतापुर। सिधौली कोतवाली क्षेत्र की कान्ती पत्नी कढ़िले ग्राम सरवा हरदोइया निवासी, एक गरीब महिला ने न्याय पाने के लिए क्षेत्राधिकारी सिधौली से लगाई गुहार. उसकी चार विवाह योग्य पुत्रियां एवं एक पुत्र है. कांति के पति कढ़िले पुत्र मैकू, जो कि एक कुशल राजमिस्त्री हैं, पिछले पांच वर्षो से प्रार्थिनी से अलग ग्राम सरवा जलालपुर, थाना रामपुर कला, जनपद सीतापुर में एक विधवा महिला छोटकन्नी पत्नी चुनमुन के साथ रह रहा है और एक भी पैसा खर्च के लिए नही दे रहे है.
 लगभग दो वर्ष पूर्व प्रार्थिनी उक्त महिला के घर पर अपने पति को बुलाने गई थी, जिस पर उक्त महिला ने पीड़िता के सिर पर डण्डे से वार कर दिया था तथा उसके पुत्रों ने पीड़िता के पुत्र नीरज पुत्र कढ़िले और छोटे भाई नौमीलाल पुत्र परशुराम निवासी ग्राम अल्लीपुर पर हमला कर दिया था. पीड़िता, उसका पुत्र और भाई को जान बचाकर भागना पड़ा था. इस घटना की सूचना थाना रामपुर कला में दिनांक 02/10/2020 को दी गई थी. पुलिस ने इस सूचना को धारा 323/504 के तहत एन.सी.आर. के रूप में दर्ज किया था.
कांति के पास आय का कोई साधन नहीं है और वह किसी प्रकार मजदूरी करके अपना जीवनयापन कर रही है तथा अपने बच्चों का पेट पाल रही है. प्रार्थिनी के पति ने पैत्रिक कृषि भूमि ढ़ाई बीघा भी बेच दी है और सरवा जलालपुर में उक्त महिला का मकान बनवा दिया है. कई बार इस संदर्भ में प्रार्थनापत्र दे चुकी है, परन्तु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसको लेकर महिला ने क्षेत्राधिकारी सिधौली को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है. सिधौली क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page